कांड्रा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कांड्रा स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को ‘योगा डे’ का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के जूनियर और सीनियर कक्षाओं के बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मिलकर संयुक्त योगाभ्यास किया और निरोग रहने के मूल मंत्र को जाना.


बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में अपने को निरोग रखना एक चुनौती बन गई है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. ऐसे में विद्यार्थी जीवन में योग का महत्व काफी बढ़ जाता है.
योग का लोहा आज सारी दुनिया मान चुकी है और पूरे संसार के लोग स्वयं को निरोग रखने के लिए नियमित रूप से योग की विभिन्न मुद्राओं व आसनों का प्रयोग कर रहे हैं. अपने संबोधन में उप प्राचार्या केया अदक ने भी योग की महत्ता और आवश्यकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बच्चों से इसे अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से शामिल करने का आवाहन किया.
हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने भी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनसे योगाभ्यास को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. योगा डे को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था और बच्चों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की .
