कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी से निकल रहे ट्रैक्टर को रविवार को कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका. तलाशी के दौरान छुपा कर रखे गए तांबे और लोहे की बरामदगी के बाद ट्रैक्टर को जप्त कर उसे कांड्रा पुलिस के हवाले कर दिया है.
कंपनी के महाप्रबंधक गंगाधर बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर के चालक और सह चालक ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि दोबारा ऐसी गलती उनके द्वारा नहीं की जाएगी. कंपनी प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को इस बाबत सूचना दे दी गई है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. जप्त किया गया ट्रैक्टर अभी तक कंपनी परिसर में ही खड़ा है. प्रबंधन के सूत्रों के मुताबिक जिस कांट्रेक्टर के अधीन उक्त ट्रैक्टर संचालित है ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा तथा उस पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी. टैक्टर कांट्रेक्टर मेसर्स जेआर मंडल के अधीन कार्यरत है तथा ट्रैक्टर के मालिक श्रवण टूडू, चालक सनातन माझी, सहचालक साधु कालिंदी बताया गया है.