KANDRA सरायकेला जिले के कांड्रा के डोका कुली हरिजन बस्ती के समीप राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में लगे सोलर जल मीनार के पानी के निकास का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण जल आसपास के क्षेत्रों में जमा हो जाता है, जिसके कारण स्कूल के छात्र- छात्राओं, शिक्षक तथा सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जल के जमा होने के कारण राहगीरों का चलना काफी मुश्किल हो गया है. साथ ही जल- जमाव के कारण काफी गंदगी एवं दुर्गंध फैली हुई है. जिसके कारण विद्यालय के पठन-पाठन बाधित हो रही है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत को दी थी, परंतु पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा इस दिशा में उचित कार्यवाई नहीं की गई है, जिससे विद्यालय के आसपास रहने वाले लोगों, अध्यापकों, शिक्षक व छात्रों में रोष व्याप्त है.