कांड्रा Bipin varshney एक तरफ़ विधान सभा चुनाव नजदीक है वहीं दूसरी तरफ हरिशचंद्र विद्या मंदिर स्कूल जिसमे दो- दो चुनावी बूथ है उसे भूमाफिया द्वारा अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया. ज्ञात हो कि चौका- कांड्रा मुख्य मार्ग से कांड्रा स्टेशन जाने वाले सड़क पर गृह निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री गिट्टी और बालू को लगातार स्टेशन मार्ग और स्कूल के बाउंड्री वॉल के बीच सड़क पर गिराने से उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. सिर्फ पैदल व्यक्ति ही आ जा रहे हैं.
सड़क संकरा होने से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को वाहन चालक बीच सड़क पर उतार दे रहे हैं एवं यात्रियों को पैदल स्टेशन जाना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं शनिवार को सब्जी बाजार करने वालों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं मार्ग पर आवागमन कर रहे यात्रियों ने कहा कि मकान का निर्माण कर रहे व्यक्ति द्वारा गुंडागर्दी कर बीच सड़क पर गृह निमार्ण सामग्री गिरा कर पूरे सड़क को बर्बाद कर दिया है. इसको देखने वाला कोई नहीं है ना तो जिला प्रशासन ना ही थाना. वहीं कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने पर बताया कि यह जो मकान बन रहा है आधी जमीन सरकारी है. अंचलाधिकारी को इसकी जानकारी चार माह पूर्व से कई बार दी गई. परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंचल कार्यालय से सेटिंग गेटिंग कर पुरा मकान बन रहा है. वहीं अगर कोई गरीब व्यक्ति रहने के लिए अपना झोपड़ी भी बनाता है तो उसे अंचलाधिकारी के आदेश पर तोड़ दिया जाता है और पैसों वालों के आगे नतमस्तक हो जाते हैं.