कांड्रा: श्रीश्री सरस्वती पूजा कमेटी यंग क्लब कांड्रा मध्य बस्ती की ओर से रविवार को बसंत पंचमी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण किया. श्रीश्री सरस्वती पूजा कमेटी यंग क्लब कांड्रा मध्य बस्ती के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि कोरोना महामारी की तीव्रता घटी लेकिन इसका प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है.
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि देश खुशहाल रहे तथा देश को आगे ले जाने का कार्य सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी इसलिए दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी पर चारों ओर हरियाली छा जाती हैं. इसी से प्रेरित होकर श्रीश्री सरस्वती पूजा कमेटी यंग क्लब कांड्रा मध्य बस्ती में बढ़- चढ़कर शिव मंदिर प्रांगण में खिचडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पे मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय महतो, उपाध्यक्ष सुनील महतो, सचिव राजकिशोर महतो, सह सचिव काम देव महतो, कोषाध्यक्ष चंदन दास मोदक शक्ति दास मोदक, आकाश महतो एवं कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे.