कांड्रा: श्रीश्री सरस्वती पूजा कमेटी युवक संघ कांड्रा बस्ती डोकाकुली द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया हनी सिंह मुंडा समाजसेवी राम महतो ने किया. श्री महतो ने शनिवार को विभिन्न गांव में स्थापित मां सरस्वती पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां शारदे के आगे माथा टेका एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की.
साथ ही सुधीर महतो ने कहा इस तरह के पूजापाठ में स्कूली छात्राओं के साथ अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाए ताकि बच्चा आगे चलकर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन करें.
उन्होंने कांड्रा, डोकाकुली, कांड्रा बांधकुली, कांड्रा मध्यबस्ती एवं कांड्रा बानाडुंगरी में आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन भी किया. मौके पर मुख्य रूप से राजकिशोर महतो, विजय महतो राहुल महतो, अमित महतो, सूरज महतो, अर्जुन महतो, सागर महतो, सुमित महतो, विकाश महतो, सुकलाल हांसदा, पवन सिंह आदि मौजूद रहे.