कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला में अवैध बालू खनन और ढुलाई का सबसे सेफ जोन कांड्रा थाना क्षेत्र बनता जा रहा है. यहां की सड़कों से बालू माफिया दिन के उजाले में खुलेआम बालू परिवहन करते देखे जा सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि प्रशासन बालू माफियाओं के इस कारगुजारियों से बेखबर है. इसके पीछे कौन है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. थानेदार को इससे कोई लेनादेना नहीं.
पहले इस वीडियो क्लिप को आप देखें. ये नजारा है कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडरा बेड़ा स्थित नुवेको कंपनी के समीप का. क्लिप में आप साफ देख सकते हैं, बालू लदा हाइवा. ये बालू कंपनी के अंदर जाना है, वैद्य हैं या अवैध कोई पूछनेवाला नहीं.
video
बताया जाता है कि कंपनी के भीतर भी कई गाड़ियां हैं, जो खाली होना है. उन गाड़ियों के निकलने के बाद बाहर खड़ी गाड़ियों को अंदर प्रवेश कराया जाएगा. आखिर इन हाइवा में बालू की जांच क्यों नहीं की गई यह जांच का विषय में.
वैसे इस मार्ग पर बालू गाड़ियों का परिवहन कोई नहीं नयी बात नहीं है. रात के अंधेरे में ऐसे कई कंपनियों में दर्जनों बालू की गाड़ियों का प्रवेश होता है. कुछ कंपनियों में बालू डंप कर छोटी गाड़ियों से माफिया स्थानीय बाजार में सप्लाई का खेल भी खेलते हैं. अब इस खेल की भनक प्रशासन को न हो ये हम नहीं कह सकते.
नुवेको कंपनी के बाहर खड़े 8 बालू लदे हाइवा का नम्बर इस प्रकार है.
JH05DF- 2629
JH05CQ- 0205
JH05CJ- 0961
JH05CJ- 2591
JH05BS- 2996
JH05BJ- 7063
JH05BY- 0296
JH09AT- 2770