कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- चौका मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर चौका जा रहा एक ट्रक बीते रविवार से खराब होकर बीच रास्ते पर खड़ा है. जिस स्थान पर ट्रक खराब हुआ है वहां एक खतरनाक घुमावदार मोड़ है, जिसके कारण ना सिर्फ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, बल्कि आवागमन भी बाधित हो रहा है. प्रतिदिन दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं और काफी मशक्कत के बाद लोग रेलवे ओवरब्रिज को क्रॉस कर पा रहे हैं. बता दें कि इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों भारी मालवाहक वाहनों का आना- जाना लगा रहता है. इसके अलावा सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां भी प्रतिदिन इस मार्ग पर फर्राटे भरती हैं, बावजूद इसके खराब पड़े ट्रक को बीच सड़क से हटाने को लेकर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. गौरतलब है कि यह एक टॉल रोड है, तथा सड़क के रखरखाव से लेकर सुरक्षा मानकों का पालन करना सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल के जिम्मे है. बावजूद इसके जिला प्रशासन से लेकर सड़क निर्माता कंपनी के अधिकारियों की चुप्पी ने इस मार्ग से गुजरने वालों की मुसीबत बढ़ा दी है.


