सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी न किसी मार्ग पर सड़क हादसे से जिले की ट्रैफिक व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गयी है. मंगलवार को टाटा- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा टोल ब्रिज के समीप सड़क पार कर रही एक महिला को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद राहगीरों में दहशत का माहौल देखा गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में लेते हुए जेआरडीसीएस के एंबुलेंस से महिला को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भिजवाया साथ ही महिला के संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गयी.
समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. संभावना जताई जा रही है कि महिला आसपास के ही किसी बस्ती की रहने वाली है.