कांड्रा / Bipin Varshney : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर मंगलवार को फिर से कहर बरपा है. जहां कांड्रा में सुबह ऑटो चालक द्वारा बीच सड़क में ऑटो को रोक देने से पीछे से आ रहे बाइक सवार टकरा गया. घटना में बाइक चालक सड़क के दूसरी तरफ फेंका गया वहीं बाइक टक्कर के बाद बाइक 20 फीट रगड़ते हुए गई. घटना में बाइक सवार रघुनाथपुर निवासी अमित मंडल का हाथ टूट गया और पैरों में चोट आई हैं.घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई एवं इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को दी गई.
एंबुलेंस से घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया. तत्पश्चात पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुटी. वहीं दूसरी घटना कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग में देर शाम बिकानी में घटी. जिसमें जमशेदपुर से बालिगुमा अपने घर जा रहे मारुति बैगनआर कार एवं सरायकेला से टाटा जा रहे मारुति जी विट्रा कार के बीच भीड़ंत हो गई. हालांकि गनीमत रही कि जोरदार हुई टक्कर में दोनों कार सवार को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना घटी.
गनीमत रही कि दोनों कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर नहीं हुई अन्यथा जानमाल की क्षति को रोका नहीं जा सकता था. दोनों कारों के बीच हुई टक्कर से जी विट्रा कार के सुरक्षा बेलून खुल जाने से चालक सहित दोनों कार सवार को कोई खास चोट नहीं लगी. वहीं वैगन आर कार सवार परिवार भी बाल बाल बचा.वहीं राहगीरों द्वारा इसकी सूचना कांड्रा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को ग्रामीणों की सहयोग से सड़क से हटाया और मामले की तहकीकात में जुड़ गई है. घटना के बाद दोनों कार में सवार सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त कारों को छोड़ दूसरी गाड़ी से अपने अपने गंतव्य को चलते बने.