कांड्रा: चौका थाना अंतर्गत बनसा गांव के चिरुगोंड़ा गांव में चौका कांड्रा मुख्यमार्ग पर चौका से कांड्रा की तरफ आ रहे बाइक सवार जंगली लोमड़ी से टकराकर घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अशोक मंडल चौका से कांड्रा की तरफ आरहे थे जैसे ही बंसा के चिरुगोंड़ा गांव पहुंचे कि जंगल की तरफ से जंगली लोमड़ी दौड़कर सड़क के बीच बाइक के आगे आ गई और बाइक सवार से टकरा गई.ओ लोमड़ी से टकराते ही बाइक सवार बीच सड़क पर ही गिर गया और घायल हो गया. घटना की जानकारी राहगीरों ने जेआरडीसीएल को दी. सुचना पाकर पहुंची जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल डॉ प्रियरंजन महतो की देखरेख जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल अशोक मंडल चौका थाना अंतर्गत गांव उरमाल का रहने वाला बताया जा रहा है.


विज्ञापन

विज्ञापन