कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) बुधवार देर शाम एक और सड़क दुर्घटना में चांडिल के पूर्व थानेदार शंभु शरण दास घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोट गम्भीर नहीं हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार चांडिल के पूर्व थाना प्रभारी शंभू शरण दास रांची की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान लखना सिंह घाटी के समीप विपरीत दिशा से फोर्ड गाड़ी पर सवार एक दंपत्ति आ रहे थे, जिन्होंने शंभू शरण दास की स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. फोर्ड गाड़ी के चालक को भी चोट लगी है. वे नशे में थे जिन्हें पुलिस अपने साथ थाने ले गई है. उधर रांची की ओर से ही आरआईटी के पूर्व थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान लौट रहे थे. जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच चौका थाना प्रभारी भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल शंभू शरण दास का हाल जाना. फिलहाल कांड्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur