कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. रविवार को कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा रेलवे फाटक स्थित टायर दुकान के समीप कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए. इनमें एक महिला भी शामिल हैं.
वैसे गनीमत रही कि सभी को हल्की- फुल्की चोटें ही आई है, जिससे बड़ी घटना होते- होते बच गई. मिली जानकारी के अनुसार एक बाईक पर महिला सहित तीन लोग बैठकर सरायकेला के लेंगटासाई गांव से कांड्रा होते हुए चौका थाना अंतर्गत रायडीह पालगम गांव जा रहे थे.
जैसे ही कांड्रा रेलवे फाटक स्थित टायर दुकान के पास पहुंचे, कि बाइक के पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार एक महिला समेत दो पुरुष सड़क पर ही गिर पड़े. वहीं ट्रक चालाक की सूझबूझ से बाइक सवार तीनों की जान बच गयी.
बता दें कि बाइक राम नारायण महतो चला रहे थे वही बाइक के बीच में बैठे गोरांगो महतो को पांव में हल्की चोट आई है, जबकि महिला रेणुका महतो को भी हल्की चोटें आई है. वैसे तीनों इस घटना में बाल- बाल बच गए हैं और वह भी इस घटना से बाल बाल बच गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को रोड एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके पर कांड्रा थाना के एएसआई किशोर मुंडा समेत कई पुलिस जवान भी उपस्थित थे.