कांड्रा: रविवार तड़के कांड्रा टोल प्लाजा के समीप घुमावदार मोड़ पर तेज गति से आ रहा सरिया लदा एलपीटी मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोलाबीरा से आदित्यपुर जा रहे उक्त वाहन की गति काफी तेज थी और टोल प्लाजा की तरफ घूमते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. चालक को हल्की चोटें आई लेकिन वह मौके से फरार होने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार चालक को गम्हरिया सीएचसी ले जाया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है. चालक का नाम सिग्मा हांसदा है.
दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. तत्काल स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि टोल प्लाजा के दोनों तरफ काफी घुमावदार मोड़ है, जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें
स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी टोल प्लाजा के दोनों तरफ गोल चक्कर बनाने की मांग की थी. साथ ही जिला प्रशासन से वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की मांग की थी.