KANDRA सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पिण्ड्रा बेड़ा सर्विस रोड के ढलान के समीप एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच गिर गए जिससे स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों सड़क पर काफी देर तक गिरे रहे. इसी दौरान आदित्यपुर से लौट रहे सामाजिक कार्यकर्ता कांड्रा निवासी प्रदीप कुमार गुड्डू एवं उनके मित्र चन्दन मिश्रा की नजर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों पर पड़ी. जिसके बाद आनन- फानन में दोनों ने जेआरडीसीएल को इसकी देते हुए दोनों घायलों को गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार गम्हरिया निवासी राकेश महतो और जोगेंद्र महतो सरायकेला से
कांड्रा होते हुए सर्विस रोड से गम्हरिया की और आ रहे थे, जैसे ही कांड्रा के पिण्ड्रा बेड़ा के समीप पहुंचे कि अनियंत्रित होकर दोनों स्कूटी सहित सड़क के बीचो-बीच गिर गए. वैसे गनीमत रही, कि इस दौरान दोनों किसी बड़े वाहन की चपेट में नहीं आए. घायलों ने बताया, कि घायल अवस्था में घंटों दोनों सड़क पर गिरे रहे, इस दौरान दर्जनों यात्री और वाहन चालक सड़क से गुजरे मगर किसी ने भी मदद नहीं की. गनीमत रही, कि सड़क से गुजर रहे समाजसेवी प्रदीप कुमार गुड्डू एवं उनके मित्र चंदन मिश्रा की नजर उन पर पड़ गई और दोनों ने तत्काल जेआरडीसीएल एंबुलेंस से दोनों घायलों को गम्हरिया सीएससी भिजवाते हुए परिवार वालों को भी सूचित कर दिया. फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. दोनों युवकों के प्रयासों से घायलों का समय से ईलाज शुरू हो सका.


