सरायकेला जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा जहां एक बार फिर से कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मुख्य बाजार में थाना के समीप रविवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार के आगे का पहिया फट जाने से कार डिवाइडर पर चढ़कर बीच सड़क पर पलट गई.
जिससे कार पर सवार दो पुरुष और दो महिलाएं सहित एक बच्चा बाल- बाल बच गए. दुर्घटना के बाद तत्काल काफी संख्या में लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा किया गया और सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्हें स्थानीय लोगों ने हवादार स्थान पर बैठाया और पानी पिलाया.
बाल- बाल बच जाने पर सभी कार सवार भगवान के प्रति आभार प्रकट कर रहे थे. चालक के मुताबिक सभी लोग जमशेदपुर से चांडिल जा रहे थे. इस बीच कांड्रा थाना से आगे भारत पैट्रोलियम पंप के समीप अचानक आगे के दाहिने साइड का पहिया फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और यह हादसा हुआ. वहीं घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा- तफरी मची रही. हालांकि स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर लिया.