कांड्रा/ Bipin Varshney श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कांड्रा रावण दहन कमेटी की बैठक मंगलवार को लाल बाबु महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मिति से निर्णय लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन का निर्णय लिया.
बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष लालबाबु महतो, उपाध्यक्ष राम महतो, सचिव राजकिशोर महतो, बप्पा पात्रो, बम्बल दास, मनीष प्रसाद, वीरू घटवारी, राहुल रजक, उमाकांत महतो कोषाध्यक्ष दिलीप दे, राकेश रजक, महासचिव आदित्य महतो, सूरज रजक, बिजय महतो,राजेश दे, संजू परिहारी, बाबू सरदार को सर्वसम्मति से बनाया गया. वहीं इस बैठक में काफी संख्या में सदस्यों के अलावा कांड्रा वासी मौजूद हुए.
अध्यक्ष ने बताया कि कारीगर द्वारा एसकेजी मैदान में 81 फीट का भव्य रावण का पुतला बनाएंगे. रावण दहन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा. रावण दहन देखने के लिए आस- पास के गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा जगह- जगह कमिटी के भोलेंटियर्स मौजूद रहेंगे.