कांड्रा: सरायकेला- खरसांवा जिले के कांड्रा स्थित पाउड़ी स्थान पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पिछले 50 वर्षो से निरंतर चली आ रही हैं. इसे लेकर श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर तैयारियां जोर- शोर से शुरू कर दी है. साथ ही कांड्रा के पाउड़ी स्थान जगन्नाथ मंदिर मौसीबाड़ी में भगवान के रथ को रंग- रोगन व मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. रथ की सजावट की जा रही है.
भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर 1 जुलाई को भक्तों को दर्शन देंगे और नगर भ्रमण करेंगे. महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस साल एक जुलाई को निकलेगी. रथ पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ सवार होकर कांड्रा सिनेमाहॉल स्थित ग्राम प्रधान सुरेश महतो के समीप से मौसीबाड़ी जाएंगे.
बंगाल से बुलाया गया कीर्तन मंडली को
पश्चिम बंगाल से रथ यात्रा के लिए 11 कीर्तन मंडली के सदस्यों को बुलाया गया है जो रथ यात्रा के साथ कांड्रा का भ्रमण कर बाना डूंगरी जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी. समाजसेवी सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा एवं विजय महतो ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण दो साल से कांड्रा में रथ यात्रा नगर भ्रमण के लिए नहीं निकली थी. इस बार पूरे उत्साह के साथ भक्त रथ यात्रा निकालेंगे. वहीं रथ यात्रा को निकालने में पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, समाज सेवी विजय महतो, समाज सेवी लाल बाबू महतो, समाज सेवी राम महतो का काफी सहयोग रहता है. मौके पर मुख्य रूप से पाउड़ी स्थान के पुजारी भैरव गिरी, महाराज बाबा, कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, विजय महतो, सुधीर महतो, आशित महतो, विनोद सेन उपस्थित थे.
Exploring world