कांड्रा/ Bipin Varshney चैती नवरात्र के दसवें दिन कांड्रा में भव्य जुलूस निकाली गई. जिसमें अध्यक्ष द्वारा सलामी लेने के उपरांत आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें भाजपा नेता राम हांसदा शामिल हुए. जिन्हें महावीर मंदिर कमिटी द्वारा तलवार देकर एवं पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. शोभा यात्रा देखने के लिए दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आए.


अखाड़ा समितियों के सभी राम भक्तों ने माथे पर भगवा गमछा लपेटे जय श्री राम के नारों के साथ अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई और राम भक्तों ने कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए. नुकीले तारों पर चलने, छाती पर पत्थर और ट्यूबलाइट तोड़ने से लेकर कई हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित किए गए.
देखें video
इस दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी विनोद मुर्मू पूरे दलबल के साथ स्वयं उपस्थित रहे एवं शांति और भाईचारे के साथ रामनवमी संपन्न कराने में अग्रणी भूमिका निभाई. शोभा यात्रा के दौरान भारी वाहनों को कांड्रा के दोनों साइड रोक दिया गया. जिन- जिन मार्गों से यात्रा निकली लोगों ने चने और शरबत बांट जुलूस में शामिल भक्तों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान भक्तों का उत्साह दोगुना नजर आया
देखें video
