कांड्रा: राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण निकायों में जिला प्रशासन के सहयोग से “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि हर जरूरतमंद लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए अधिक से अधिक लाभ दिलायी जा सके. हर दिन प्रशासन की ओर से सैकड़ों लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने का दावा भी किया जा रहा है


Video देखें-
. मगर ऐसे कई जनहित के मुद्दे हैं, जिसपर सरकार और सरकारी विभाग को ध्यान देने की जरूरत है. सरायकेला जिले के कांड्रा पंचायत स्थित एसकेजी कैम्पस के शिव मंदिर परिसर का सरकारी चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा है, सरकारी विभाग या स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी चिंता नहीं है. स्थानीय लोग बताते हैं, कि चापाकल के खराब होने की शिकायत जब स्थानीय मुखिया से किया गया, तो उन्होंने चंदा इकट्ठा कर चापाकल बनवाने की बात कही. क्या इसका मतलब ये समझा जाए, कि पंचायत स्तर पर इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. वैसे लोग इसे नियति मान इस इंतजार में हैं, कि कब सरकार के बाबुओं की नींद खुले और कब उनके समस्याओं का समाधान हो. वैसे पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है, एक जनप्रतिनिधि को ऐसा कहना कहीं महंगा ना पड़ जाए.
