कांड्रा (Bipin Varshney) विजयदशमी के दिन कांड्रा में आतिशबाजी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रावण दहन का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए अभी से तैयारियां आरंभ हो गई हैं. रविवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा रावण दहन कमेटी की बैठक लाल बाबू महतो की अध्यक्षता में हुई.
जहां कार्यक्रमों के आयोजन पर मंत्रणा हुई और आवश्यक रणनीति बनाई गई. पिछले एक दशक से कमेटी का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को विजयदशमी का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस वर्ष कांड्रा फुटबॉल मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन होगा. कार्यक्रम में जमकर आतिशबाजी के साथ लोक नृत्य एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम का लोग लुत्फ उठाएंगे.
बैठक में समिति के सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पूर्व मुखिया सह समाजसेवी होनी सिंह मुंडा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. समूचे कार्यक्रम के संचालन के लिए एक आयोजन समिति गठित की गई जिसमें अध्यक्ष लालबाबू महतो सचिव राजकिशोर महतो, बप्पा पात्रो, मनीष प्रसाद बम्बल दास, उमाकांत महतो, वीरू घटवारी, उपाध्यक्ष राम महतो एवं दिलीप दे, कोषाध्यक्ष राकेश रजक, सूरज रजक, बादल गोराई, श्रीकांत महतो, प्रदीप यादव एवं सदस्यों में मुख्य रूप से उमाकांत रजक, राकेश रजक, आदित्य महतो, मनोज प्रसाद, राहुल महतो, विशाल कुमार यादव, डॉक्टर महतो, राहुल बनर्जी, धीरज प्रसाद, मंगल गोराई, राकेश रजक, विदेसी गोराई, रवि महतो, आदि को सदस्य बनाया गया.