कांड्रा/ Bipin Varshney गुरुवार को थाना क्षेत्र के धातकीडीह गांव के अंदर से गुजर रहे एक व्यक्ति को टीन के साथ जाते हुए बकरी चरा रही महिलाओं ने देखा. वहीं महिलाओं को उस व्यक्ति पर शक हुआ कि ये कहीं से चोरी कर टीन सीट ले जा रहा है. इसकी सूचना महिलाओं ने गांव के अन्य लोगों को दी. सूचना पर ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को धर दबोचा एवं उससे पूछताछ की. उसने अपना नाम लाल लोहार व पिंड्रा बेड़ा निवासी बताया एवं पावर ग्रिड से चोरी कर ले जाने की बात को स्वीकार किया.
ग्रामीणों ने चोरी की सूचना कांड्रा थाना को दी. सूचना पर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस चोर को अपने साथ थाना ले गई एवं अग्रिम करवाई में जुट गई है. ज्ञात हो कि धातकीडीह में 132/33kv ग्रिड सब स्टेशन बनाया जा रहा था. जिसका ग्रामीणों ने बिना ग्राम सभा किए बनाए जाने का लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन द्वारा कई बार मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस फ़ोर्स के साथ काम करवाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों द्वारा विरोध जारी रहा. वहीं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ग्रिड के कर्मचारियों द्वारा पिछले दिनों कई ग्रामीणों के ऊपर कांड्रा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है. वहीं पावर ग्रिड के सामानों की सुरक्षा के लिए लगाए गए प्राइवेट सिक्योरिटी भी हट गए हैं जिससे चोरों द्वारा लगातार वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.