कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) संविधान दिवस के मौके पर शनिवार को कांड्रा थाने में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों ने संविधान की रक्षा करने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने की शपथ ली.
विज्ञापन
बता दे कि 26 नवंबर का दिन देश भर में संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को राष्ट्रीय संवैधानिक दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को हमारे देश में इस संविधान को अपनाया था और इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया था. इसके बाद 26 जनवरी 1950 में इसे लागू गया गया किया गया.
इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी संविधान दिवस के मौके पर बच्चों को संविधान निर्माताओं के साथ संविधान में निहित तत्वों से अवगत कराया गया.
विज्ञापन