कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस ने बीते 15 सितंबर को क्षेत्र के गोपीनाथपुर स्थित ईट फैक्ट्री से ईट बनाने की मशीन चोरी मामले का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम सोनू पात्रो, रोहित कुमार साव, कार्तिक साहू और मितंजन स्वर्णकार उर्फ मिल्टन बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया, कि राजेश मंडल पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है. उसने ही अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया, कि घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी गाड़ी संख्या JH05 BZ- 4183, चोरी हुए ईंट बनाने वाला मशीन और अभियुक्तों का 4 मोबाइल सेट बरामद किया गया है.
बाईट–
राजेन्द्र प्रसाद महतो (थाना प्रभारी- कांड्रा)
बता दें कि बीते 15 सितंबर को दिन के करीब 2:50 बजे गोपीनाथपुर स्थित ईट फैक्ट्री में चार- पांच अज्ञात अपराधियों ने दबिश देकर ईट बनाने वाले मशीन की चोरी कर ली थी. इसकी शिकायत फैक्ट्री मालिक गोपाल कृष्ण मालवीय ने थाने में दी थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर पांचो की गिरफ्तारी हुई है.
video
Exploring world