कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) कांड्रा थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात नीलांचल कंपनी से चोरी हुए सरिया मामले का खुलासा करते हुए का पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के सरिया बरामद किए हैं.
बता दें कि कंपनी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को कंपनी परिसर से सरिया चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर निवासी बुद्धेश्वर मंडल के घर छापामारी की. छापामारी उस समय की गई जिस समय बुद्धेश्वर चुराए हुए सरिया को फेरी करने वाले मुर्शिदाबाद निवासी नाफिजूल शेख को बेच रहा था. बेचने के क्रम में दोनों को चोरी और खरीद बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया.
वहीं पुलिस ने 32 एमएम का करीब 5- 6 फीट लंबा नीलांचल कंपनी द्वारा निर्मित गोविंदा का लोगो लगा हुआ 8 पीस लोहे का सरिया, एक टीवीएस कंपनी का लूना मोटरसाइकिल नंबर WB58BJ- 0861 तथा तराजू को जप्त कर थाना ले आई.
बताते चलें कि इन दिनों सरायकेला- खरसावां जिले में कई स्क्रैप टाल जमशेदपुर स्क्रैप माफिया द्वारा संचालित किया जा रहा है. जिसमें मुर्शिदाबाद निवासी बहुत से व्यक्ति फेरी कर चोरी किए हुए लोहा को खरीद नजदीकी टालों में खपाते हैं.