कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सलोबेड़ा एवं पालोबेड़ा के जंगली इलाकों में छापेमारी करते हुए लगभग 110 लीटर देसी महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. साथ ही दोनों ठिकानों से 1000 किलो जावा महुआ जब्त करते हुए उसे वहीं विनिस्ट कर दिया है.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि सालो बेड़ा में लट्टू सिंह सरदार और पालोबेड़ा में राजेश मुर्मू द्वारा उक्त भट्ठियों का संचालन किया जा रहा था. सूचना मिलते ही दोनों शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
विज्ञापन