खलासी की हत्या और ड्राइवर को गोली मारकर लौह अयस्क लदा ट्रेलर लेकर फरार हुए अपराधी गुरुवार को कांड्रा पुलिस के चुंगल से बाल-बाल बच निकले. पुलिस ने लूटे हुए ट्रेलर को गुरुवार शाम कांड्रा- सरायकेला मार्ग स्थित बिकानीपुर से बरामद कर लिया है. पुलिस की दबिश की भनक लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. बता दें, कि पश्चिम सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत बड़ानंदा के जटिया मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात एक टेलर (एन एल 01 जी 6796) को रोककर उसके चालक व खलासी को गोली मार दी. उसके बाद अपराधी लौह अयस्क लदा टेलर लेकर फरार हो गए थे. इस घटना को चार नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया तथा घटना में नवादा जिला के निवासी खलासी राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि चालक गुड्डू कुमार को कंधे में गोली लगी थी. झमाझम जारी बारिश के बीच मौके पर सहायता के लिए कोई नहीं आया. सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने दो लोगों को अचेत अवस्था में गिरे देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए चाईबासा भेजा गया. टेलर बड़बिल से हजारीबाग जा रहा था. लूटे गए ट्रेलर की बरामदगी से कांड्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जगन्नाथपुर के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा इसकी सूचना मार्ग में पड़ने वाले सभी संबंधित थानों को दी गई थी, जिसके बाद कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने उक्त ट्रेलर और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई थी. गुरुवार शाम ट्रेलर को बरामद करने में कांड्रा पुलिस सफल रही. साथ ही पुलिस फरार अपराधियों की भी मुस्तैदी से खोजबीन कर रही है.

