कांड्रा थाना क्षेत्र के डोकाकुली निवासी गिरधारी पड़िहारी के घर गुरुवार को कांड्रा थाना प्रभारी पहुंचे. बता दें कि बीते 20 फरवरी को सड़क दुर्घटना में गिरधारी घायल हो गए थे.

इस दौरान थाना प्रभारी ने घायल का हाल जाना. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने परिवार वालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा धर्म कोई नहीं है. मौके पर मौजूद समाजसेवी अनु सिंह ने कांड्रा थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी राजन सिंह ने थोड़े समय में ही क्षेत्र के लोगों के दिलों में अलग पहचान बना ली है, बहुत कम थानेदार ऐसे होते हैं, जो लोगों के सुख दुःख में सशरीर पहुंचते हैं और उन्हें सहयोग करते हैं. अनु सिंह ने भी कहा कि दुर्घटना में घायल गिरधारी पड़िहारी को हर संभव मदद की जाएगी. ज्ञात हो की पिकअप वैन की टक्कर से कांड्रा फाटक के समीप रहनेवाले राकेश महांती उर्फ टुबला भी घायल हो गए थे. गिरधारी पड़िहारी के कान में काफी चोट आई थी, और राकेश महांती को अंदुरनी चोट आई थी. फिलहाल राकेश महांती उर्फ टुबला की हालत सही बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरधारी पड़िहारी अपने मित्र राकेश महान्ती के साथ पैदल कांड्रा की और आरहे थे वही चांडिल की तरफ से आ रहे पिकअप वैन ने पैदल चल रहे गिरधारी पड़िहारी और उनके मित्र राकेश महांती को टक्कर मार दिया था. मौके पर सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, एएसआई किशोर मुंडा, एएसआई उदय सिंह, आरक्षी जितेंद्र चौहान, आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी भी मौजूद थे.
