कांड्रा: मंगलवार को सरायकेला जिले के कांड्रा मध्य बस्ती निवासी शिवा सरदार के घर हुए अगलगी की घटना के बाद देर रात थाना प्रभारी राजन कुमार ने पीड़ित परिवार को एक जोड़ी कंबल उपलब्ध कराए. कड़ाके की ठंड के बीच अगलगी में शिवा के घर का सारा सामान खाक हो गया, जिसके बाद थाना प्रभारी ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को ठंड से बचाने के लिए कंबल मुहैया कराया साथ ही भरोसा दिलाया कि बुधवार को पीड़ित के घर एस्बेस्टस लगवा दिया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को खुले आसमान में रात गुजारने की नौबत न आए. बता दें कि शिवा सरदार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. मंगलवार दोपहर को हुए अगलगी की घटना से उसके घर में रखे सारा सामान, नगदी और घर के छत पूरी तरह से खाक हो गए. जिसके बाद पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने यह कदम उठाया है. इस मौके पर समाजसेवी अनु सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कांड्रा पुलिस की सराहना की.

