कांड्रा: पुलिस की गश्ती दल ने बुधवार की सुबह एक टाटा मैजिक गाड़ी संख्या JH05CA 1808 पकड़ा, जिसमें अवैध स्क्रैप लोड था. यह गाड़ी अखिलेश पोद्दार के नाम रजिस्टर्ड है. जिसका अवैध स्क्रैप टाल कांड्रा थाना अंतर्गत बालीडीह में सड़क किनारे संचालित होता है. ड्राइवर से कागजात की मांग करने पर वह किसी तरह का कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद कांड्रा पुलिस ने हिरासत में ले लिया साथ ही गाड़ी अपने कब्जे में ले लिया है.
बताते चलें कि एसपी के सख्त निर्देश के बाद भी सरायकेला जिले में अवैध रूप से कई अवैध स्क्रैप टाल का संचालन हो रहा है. वही स्क्रैप टालों के कारण चोरी की घटना में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. वही चोरों द्वारा प्रतिदिन कंपनियों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
ज्ञात हो कि बीते दिनों चोरों द्वारा नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कम्पनी में चोरी की घटना में बाधक बने सिक्योरिटी गार्ड को मौत के घाट उतार दिया गया था. जिसका उद्भेदन आज तक नहीं हुआ है. अब देखना यह है कि क्या स्क्रैप लदे गाड़ी को छोड़ दिया जायेगा या इसपर मामला दर्ज होगा, आखिर किसके इशारे पर अवैध स्क्रैप टालों का संचालन हो रहा है यह जांच का विषय है.
Exploring world