KANDRA (Bipin Varshney) गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को कांड्रा पुलिस ने कांड्रा थाना अंतर्गत हुदू पंचायत के तुमसा ग्राम में एक अवैध शराब बिक्री केंद्र में छापा मारा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तुमसा ग्राम में किस्टू मुर्मू के घर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिसके कारण घर के आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई है.
विज्ञापन
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कांड्रा के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया और पुलिस मौके पर पहुंची. वहां उपस्थित लोग पुलिस की गाड़ी देख जंगल की तरफ भागने लगे. साथ गये पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया. परन्तु स्थानीय होने के कारण झाड़ी एवं जंगल का फायदा उठाकर वे लोग भागने में सफल रहे. इसी क्रम में किस्टु मुर्मू के घर के अंदर जब पुलिस गई तो देखा कि एक सफेद रंग का प्लास्टिक जार एवं एक पारदर्शी पॉलिथीन में तरल पदार्थ भरा हुआ है. जिसे खोलकर देखने पर महुआ के शराब जैसा पदार्थ प्रतीत हुआ. पुलिस ने बिक्री केंद्र से 25 लीटर महुआ शराब के साथ अन्य सामग्रियां बरामद की और उसे जप्त कर लिया. बाद में अवर पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया. छापामारी दल में एएसआई संदीप कुमार, एएसआई राजीव कुमार के साथ आरक्षी कुबेर चौधरी, सुजीत उरांव आदि जवान शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन