कांड्रा Report By Bipin Varshney थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्त में आए आरोपी का नाम बारूद मंडल है. बताया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी रतनपुर से की गई है.
विज्ञापन
कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि अक्टूबर 2024 में बारूद मंडल के खिलाफ नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से लगातार छापामारी जारी थी. गुप्त सूचना पर गुरुवार सुबह बारूद मंडल को उसके घर रतनपुर से गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी अन्य के मामलों में आरोपी रह चुका है.
विज्ञापन