कांड्रा: सरायकेला जिला के थाना परिसर में नवनिर्मित मां शेरावाली की महाशिवरात्रि के दिन पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 4 दिन चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 27 फरवरी से होगी. रविवार से पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान के कार्यक्रम आरंभ होंगे. इसमें रविवार को कलश यात्रा, मंडप प्रवेश तथा वेदी पूजन का कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे से आरंभ होगा.
सोमवार को पूजन एवं अधिवास का कार्यक्रम रखा गया है. मंगलवार महा शिवरात्रि के दिन नगर भ्रमण के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपादित होगा एवं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि में शिव विवाह एवं भोज का कार्यक्रम रखा गया है. बुधवार को हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी.
महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को थाना परिसर में स्थानीय लोगों एवं शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें लोगों से शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई. इस मौके पर काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य एवं आम लोग उपस्थित थे. बता दें कि प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर थाना परिसर में पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ माता पार्वती और भोलेनाथ के विवाह का कार्यक्रम रखा जाता है. जहां भोलेनाथ की गाजे-बाजे के साथ ना सिर्फ बारात निकलती है, बल्कि पूरे विधि- विधान के साथ रात में उनका विवाह भी कराया जाता है. विवाह के इस मौके पर लोगों के लिए भोज का कार्यक्रम भी रखा जाता है. इस वर्ष परिसर में मां दुर्गा की आराधना के लिए एक मंदिर का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें माता की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भक्तजन पूरे जोर- शोर से तैयारियों में जुटे हैं .