कांड्रा: सोशल पुलिसिंग के तहत कांड्रा पुलिस के सौजन्य से जीवन ज्योति फिजियोथैरेपी द्वारा रविवार को थाना परिसर में नि :शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप लगाया गया. जहां कुल 51लोगों ने अपनी जांच कराई और फिजियोथेरेपी का लाभ उठाया.
शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने फीता काटकर किया. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस कैंप में ग्रामीणों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. इस कैंप में पोलियो, गठिया, लकवा साइटिका, कमर दर्द, पैर दर्द, पैर- हाथ में झुनझुनी, गर्दन दर्द, घुटने का दर्द, गठिया, कंधे का जकड़न, हाथ का नहीं उठना स्पॉन्डिलाइटिस, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस आदि की जांच कराई गई. फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. हिमांशु शेखर भारती एवं डॉ गौतम कुमार भारती ने अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली के चलते व्यक्ति की दिनचर्या में काफी परिवर्तन हुआ है. व्यक्ति के खान- पान में भी काफी बदलाव हुआ हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्या में लोग अपने लिए व्यायाम का समय नहीं निकाल पाते हैं. इसके कारण मनुष्य में दिन प्रतिदिन जोड़ों के दर्द, घुटनों का दर्द आदि की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसका एक मात्र समाधान फिजियोथैरेपी है. इस अवसर पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि ऐसे कैंप का लाभ जरूरतमंद ग्रामीणों को अवश्य उठाना चाहिए ताकि वे निरोग रह सके.
अपने संबोधन में जिप सदस्य पिंकी मंडल ने ऐसे शिविर को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जरूरी बताया और सोशल पुलिसिंग की सराहना की. कैंप को सफल बनाने में कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो , एसआई राहुल सिंह, चंदन कुमार, एएसआई सुनील कुमार, आरक्षी मनोज कुमार एवं जीवन ज्योति टीम से रेनू मिश्रा, सुजाता साह, ममता कुमारी, शिवानी कुमारी, सरिता कुमारी एवं मुस्कान शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही