कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना प्रभारी थोड़े ही समय में क्षेत्र के लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. अपराधियों के लिए थाना प्रभारी जहां काल बनकर टूट पड़ते हैं वहीं मानवता की जहां बात आती है वे पूरे शिद्दत से मानवता की सेवा में जुट जाते हैं.
क्षेत्र में असहायों, बिछड़ों व निर्धनों के लिए थाना प्रभारी कवच के रूप में खड़े रहते हैं इसमें उनकी पूरी टीम लगी रहती है. थाना का एक- एक अधिकारी और कर्मी अपने प्रभारी का अनुसरण करते इन दिनों देखे जा रहे हैं, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अमूमन मीडिया नकारात्मक खबरों को परोसकर टीआरपी की होड़ में लगी रहती है, मगर कुछ ऐसे भी अधिकारी होते हैं, जिनकी सकारात्मक कार्यशैली लिखने को मीडियाकर्मी बाध्य हो जाते हैं. कांड्रा थाना प्रभारी के कार्यशैली से प्रभावित क्षेत्र के लोग चौक- चौराहों पर इन दिनों चर्चा करते नहीं थकते. कभी कांड्रा थाना पुलिस सड़क दुर्घटना में घायलों का हाल जानने उनके घर तक पहुंच जाती है, तो कभी अगलगी से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहयोग करने पहुंच जाती है. स्लम बस्तियों में घूम- घूमकर बच्चों के बीच कॉपी- किताब बांटने से लेकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने में भी कांड्रा पुलिस अग्रणी भूमिका निभा रही है.
ताजा मामला हुदू पंचायत के उदयपुर का है. जहां का एक बालक अपने परिजनों से बिछड़ कर गुम हो गया था, उसके परिजन अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढने के लिए दिन- रात एक कर दिया था, पर बच्चा का कोई पता नहीं चल सका. मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड्रा पुलिस की पूरी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई और बच्चे को ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया.बच्चे का नाम शिवम सिंह मुंडा है और वह सड़क पर भटक रहा था, पुलिस को देखकर वह थोड़ा भयभीत हुआ जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाना ले आई और पूछताछ के बाद बच्चे ने अपना नाम पता बताया.
जानकारी के अनुसार शिवम् सिंह मुंडा हुदू पंचायत के उदयपुर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह घर से घूमते हुए काफी दूर निकल गया और उसे पता ही नहीं चला. पुलिस ने उसके मां- बाप का नाम पता आदि पूछकर उसके परिजनों की तलाश कर शिवम् सिंह मुंडा के पिता व मामा को ढूंढ लिया और उनके सुपुर्द कर दिया. अपने जिगर के टुकड़े को पाकर मामा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने कांड्रा पुलिस की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए दुआएं दीं. थाना प्रभारी ने बच्चे को नया वस्त्र देकर विदा किया.