कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार की पहल पर रविवार को सड़क दुर्घटना में मृत चौका के युवक दिनेश कुमार की पत्नी को अंत्येष्टि के लिए 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया. यह राशि ट्रक के चालक द्वारा मृतक की पत्नी को दी गई. इससे पूर्व घटना के बाद मुवावजा की मांग को लेकर मृतक की पत्नी तीन बच्चों के साथ थाने में धरने पर बैठी रही.
Video
उधर मामले की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव मनोज झा, कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि मनोज गिरी, संजीव झा, राजकुमार दास, प्रदीप बारीक एवं जवाहर महाली कांड्रा थाना पहुंचे, एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की पहल की. वैसे चालक द्वारा ट्रक के मालिक को अवगत कराए जाने की बात कहते हुए तत्काल दस हजार रुपए का सहयोग दिया गया. बताया गया कि मालिक के पहुंचते ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल ट्रक कांड्रा थाना पुलिस के कब्जे में है. ट्रक मालिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया गया, कि मालिक के पहुंचते ही समझौते के तहत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं सरकारी लाभ भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.