कांड्रा: (Bipin Varshney) अगर आप कांड्रा के बाजारों में खरीदारी करने के लिए इच्छुक हैं तो जरा सावधान हो जाइए. कांड्रा मेन रोड में दो पहिया चार पहिया वाहन लगाने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे वाहन चालकों के साथ- साथ जिस दुकान के आगे गाड़ी खड़ी होगी उसके दुकानदार को भी दंड का भागी होना होगा और उनका चालान काटा जाएगा.
बताते चले कि कांड्रा मेन रोड में कई बैंक भी है और उनके पास भी पार्किंग की कोई सुविधा नहीं हैं, लेकिन बैंकों पर प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की करवाई नहीं की जाती है. सिर्फ दुकानदारों का चालान काट कर न्यायालय भेज दिया जाता है. गुरुवार को कांड्रा पुलिस के इस फरमान के बाद जहां दुकानदारों में बेचैनी बढ़ गई है, वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर स्थानीय लोगों ने कांड्रा में पार्किंग स्थल बनाने की मांग उठाई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांड्रा में कहीं भी गाड़ी खड़ी करने की कोई जगह नहीं है. ऐसे में जरूरत के सामान आदि की खरीदारी करने आए वाहन चालकों को मजबूरन अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करनी पड़ती है. अगर गाड़ियां रोड में ना खड़ी हो तो फिर कांड्रा में कहीं दूसरी जगह गाड़ियों की पार्किंग के लिए उपलब्ध नहीं है. दूसरी तरफ कांड्रा पुलिस ने सड़क दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर शिकंजा कसने की हिदायत दे दी है. बता दें कि मेन रोड कांड्रा अति व्यस्ततम मार्ग है जहां भारी वाहनों का प्रतिदिन काफी संख्या में परिचालन होता है. सड़क किनारे वाहनों के खड़ी करने से मार्ग संकरा हो जाता है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. किंतु यहां वाहन चालकों की मजबूरी को भी नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा. सड़क के दोनों तरफ बनी नालियों के ऊपर रखे स्लैब जिसका इस्तेमाल पैदल चलने के लिए हो सकता था, उस पर कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर टाइल्स बिछा दी है और वहां उनकी दुकानदारी होती है.
ऐसे में पैदल चलने की भी जगह मेन रोड में नहीं है. लोगों का कहना है कि पहले पार्किंग एवं फुटपाथ का निर्माण करा दिया जाता उसके बाद कार्रवाई की जाती तो यह न्याय संगत होता.