KANDRA शुक्रवार को होली व शब- ए- बरात को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने व चुस्त- दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कांड्रा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा सिनेमा हॉल तक फ्लैग मार्च किया.


फ्लैग मार्च का नेतृत्व कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने किया. इस दौरान पीएसआई राहुल दुबे, पीएसआई अखिलेश कुमार, आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी एवं बड़ी संख्या में जवानो ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान कांड्रा थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से निर्भीक होकर पर्व का आनंद लेने की अपील की. उन्होंने हुड़दंगियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में होली या शब- ए- बरात के दौरान खलल डालेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए. कांड्रा में होली शुक्रवार से ही मनाई जा रही है.
