कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में चोरों की गतिविधियां बढ़ गयी है. लोग दबी जुबान से कहने लगे हैं कि चोरों के आगे पुलिस पस्त है. लोग पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं. कांड्रा थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के बढ़े हरकतों व आए दिन इलाके में चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल है.
बीती रात कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे ठाकुर ज्वेलर्स में चोरों ने सेंधमारी की, हालांकि चोर अपने इरादों में सफल नहीं हो सके मगर चोरों के हरकत से क्षेत्र के कारोबारी सहमे हुए हैं. बताते चलें कि चोर इससे पूर्व भी दो बार ठाकुर ज्वेलर्स में दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात की चोरी कर चुके है. हमेशा ठाकुर ज्वेलर्स चोरों के निशाने पर रहते हैं. तीसरी बार फिर से ठाकुर ज्वेलर्स का ताला टूटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं इस घटना से पुलिस की नाकामी भी जग जाहिर हो रही है. लोग दबी जुबान से पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्ती पर प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित तीन दुकानों पर एक साथ चोरों ने धावा बोल हजारों की चोरी की थी. बार- बार मेन रोड स्थित दुकानों का ताला टूटना पुलिस को लोग संदेह के घेरे में देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि रात्रि में पुलिस सिर्फ वसूली में लगे रहते हैं जिस कारण मुख्य मार्ग स्थित दुकानों पर उनका नजर नहीं रहता है. घटना की सूचना ठाकुर ज्वेलर्स के मालिक राजनारायण ठाकुर द्वारा कांड्रा पुलिस को दी गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें लगभग 40 मिनट तक चोर चोरी का प्रयास करते नजर आए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, और आधा सटर खुला छोड़ भाग निकले जो सुबह तक खुला रहा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur