कांड्रा पंचायत के अंतर्गत कांड्रा के डोकाकुली स्थित हरिजन बस्ती में सोमवार को कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बच्चों के बीच चॉकलेट- बिस्किट एवं मास्क का वितरण किया.
आपको बता दें कि थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा जब से लॉक डाउन की स्थिति बनी है, तब से स्लम बस्तियों और फुटपाथी दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बच्चों के बीच चॉकलेट बिस्किट और मास्क का वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. सोमवार को थाना प्रभारी ने क्षेत्र के हरिजन बस्ती, लाह कोठी में भी बच्चों के बीच मास्क और चॉकलेट वितरण किया थाना प्रभारी ने कहा कि राज्य में लॉक डाउन की स्थिति बनी है.
कोविड-19 का पालन करना हम सबकी जवाबदेही बनती है. आने वाले दिनों में आप सभी सपरिवार के साथ सकुशल रहे यही हम सभी कामना करते हैं, और हर समय मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी बनाए रखना, यह आपको ही नहीं आपके पूरे परिवार को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय हम लोगों ने देखा, कि जो प्रतिदिन रोजगार करते थे उनका रोजगार बंद हो जाने के कारण सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं जैसे दाल- भात केंद्र हमारे क्षेत्र में खुला था, जिसका लाभ लोग हमेशा लेते आ रहे थे. सरकार आप लोगों के साथ है आप लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. इस दौरान मुख्यरूप से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, आलोक दुबे, अनुपम कुमार सिंह, आरक्षी जीतेन्दर चौहान, एवं कुबेर चौधरी उपस्थित थे.