कांड्रा: लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहाल रखने के साथ- साथ अब पुलिस जनकल्याण के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना मानवीय चेहरा प्रदर्शित कर रही है. कोरोना त्रासदी में जहां लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कांड्रा पुलिस सख्ती बरत रही है.
वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों के बीच जाकर मास्क व अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण कर पुलिस आम लोगों के बीच प्रशंसा का पात्र बन गई है. जहां रविवार को स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में बांधाझुरिया हरिश्चन्द्र घाट पहुंची और जरूरतमंदों को मास्क व खाद्य सामग्री बांटे. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस कमजोर तबके के लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है.
Video देखें
पुलिस लोगों से लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने, भीड़- भाड़ में जाने से बचने, मास्क पहनने, अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलने और शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने की भी अपील की. थाना प्रभारी राजन कुमार ने इस विपत्ति के घड़ी में पुलिसिंग कार्य के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर यह साबित कर दिया है कि पुलिस का काम लाठी भांजना ही नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व को भी निभाते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करना है. इसमें मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, कांड्रा पंचायत के उपमुखिया अनिल सिंह एवं कांड्रा थाना से आरक्षी जितेंद्र सिंह उपस्थित थे.