कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र के कांड्रा गिद्दीबेड़ा टोल प्लाज़ा
के समीप थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृव में एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा 100 छोटे बड़े वाहनों की जांच की गयी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एंटी क्राईम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान थाना प्रभारी राजन कुमार ने कड़ी हिदायत देते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट व मास्क का प्रयोग जरूर करने कहा.
वाहन के पूरे कागजात के साथ चलने की हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे अचानक वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. अभियान में थानेदार सहित आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.