कांड्रा: भले वैश्विक महामारी के दूसरे लहर का दौर थोड़ा शांत जरूर हुआ है, मगर तीसरे लहर की आहट सुनाई देने लगी है. दूसरे लहर के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण जो तबाही मची थी वह मंजर अभी लोगों के जेहन में जिंदा है और उस दौर को याद कर रूह कांप उठती है. जिला प्रशासन और पुलिस की भूमिका भी सराहनीय रही. जिला पुलिस की पहल पर सभी थानों में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराई गई थी, जिसका अभी भी लोगों को लाभ मिल रहा है. ताजा उदाहरण कांड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार सुबह बांधकुली निवासी प्रदीप गोराई के 64 वर्षीय पिता हरिशंकर गोराई की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट मुहैया कराए जाने की बात कही. जिसके बाद प्रदीप गोराई ने इसकी जानकारी कांड्रा थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने तत्काल बुजुर्ग स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. जिससे उनकी जान बच सकी. क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर खुशी देखी जा रही है. बताया जा रहा है, कि हरिशंकर गोराई के लंच में काफी दिनों से इंफेक्शन था. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ी. क्षेत्र के लोगों ने बताया, कि वैश्विक महामारी के दूसरे लहर की भयावहता को देखते हुए जब भी किसी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता होती है थाना प्रभारी उन्हें तत्काल मुहैया करा रहे हैं. बुजुर्ग हरि शंकर गोराई के पुत्र प्रदीप गोराई ने थाना प्रभारी के प्रति आभार जताया और कहा थाना प्रभारी के बदौलत उनके पिता जीवित हैं.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू
- kuchai-political-choupal कुचाई: चौक में चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी
- chaibasa-health-system चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुडीउली गांव में अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत