सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बस्ती क्षेत्र में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशा निषेध दिवस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी सत्यनारायण महतो ने घर- घर जाकर लोगो व महिलाओं को नशा से दूर रहने को लेकर जागरूक किया.


विज्ञापन
उन्होंने लोगो को नशा से होनेवाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए एवं नशे का सेवन स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक बताकर नशे के सेवन से दूर रहने की अपील की. इस दौरान वज्रपात एवं प्राकृति आपदा, सड़क दुघर्टना या किसी भी सरकारी योजना से संबंधित समस्या होने पर डालसा या पीएलवी से सम्पर्क करने को कहा गया. मौके पर कई अन्य उपस्थित थे.

विज्ञापन