कांड्रा/ Bipin Varshney : कांड्रा थाना परिसर में शनिवार दोपहर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कांड्रा के सभी मंदिर कमिटी मेंबरों एवं शांति समिति के सदस्यों से कांड्रा में मना रहे उत्सव के विषय में जानकारी ली. जहां सभी मंदिर कमेटी के मेंबरों ने इस उत्सव को लेकर उस दिन के पूजा पाठ, जुलूस वगैरह सभी विषयों की जानकारी थाना प्रभारी को दी.
बाइट-
पास्कल टोप्पो, ( थाना प्रभारी)
थाना प्रभारी ने कांड्रा वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाए एवं शांति व्यवस्था कायम रखें. उन्हें थाना की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, महावीर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विनोद रजक, युवक समिति कांड्रा हनुमान मंदिर के अध्यक्ष लालबाबू महतो, भाजपा गम्हरिया प्रखण्ड महामंत्री मनोरंजन नन्दी, समाजसेवी होनीसिंह मुंडा, जयपाल यादव,राम महतो, विजय श्रीवास्तव, दिलीप दे, बीरू घटवारी के साथ कांड्रा थाना पुलिस मौजूद हुए.