कांड्रा/ Bipin Varshney मुहर्रम को लेकर सब इंस्पेक्टर प्रकाश रजक की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक कांड्रा थाना में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर प्रकाश रजक ने कहा कि पर्व चाहे जिस समुदाय का हो शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए. सभी लोगों के सहयोग से ही शांति कायम रखने का प्रयास होता है. कोई ऐसा कार्य या बातचीत नहीं होनी चाहिए, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे.
क्षेत्र में विधि- व्यवस्था बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. विधि व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग जरूरी है.
बाईट
प्रकाश रजक (एसआई)
वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र में हो रहे कई समस्याओं से सब इंस्पेक्टर को अवगत कराया गया. वही सब इंस्पेक्टर ने थाना क्षेत्र में कहीं भी कोई गलत कार्य होने पर इसकी सूचना तत्काल थाना को देने की बात कही एवं उस पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि इस साल मुहर्रम की शुरुआत गुरुवार 20 जुलाई 2023 से हुई है. इसका कारण यह है कि, 18 जुलाई को चांद का दीदार नहीं हुआ. चांद नहीं नजर आने के कारण मुहर्रम की तारीख 20 जुलाई मुकर्रर की गई है. ऐसे में 20 जुलाई से मुहर्रम की शुरुआत होगी और यह मुहर्रम की पहली तारीख होगी, वहीं मुहर्रम की दसवी तारीख को यौम-ए-आशूरा मनाया जाएगा, जिसकी तारीख 29 जुलाई है.
बैठक में गम्हरिया प्रखण्ड के 20सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, अहमद हसन, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, उप मुखिया रीना मुखर्जी, आरती महतो, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, बीएन सिंह, हरे कृष्ण मालवीय, लालबाबू महतो, सुबोध सिंह, दिलीप मंडल, भादो माझी, विनोद रजक के अलावा कांड्रा थाना के एसआई राहुल सिंह, एएसआई गिरजा राम, एएसआई गृजेश शर्मा, एएसआई संतोष उरांव, एएसआई किशोर मुंडा के साथ पुलिस कर्मी उपस्थित हुए.
video