कांड्रा/ Bipin Varshney बकरीद को लेकर अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक कांड्रा थाना में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर सह कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि पर्व चाहे जिस समुदाय का हो शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए. सभी लोगों के सहयोग से ही शांति कायम रखने का प्रयास होता है. कोई ऐसा कार्य या बातचीत नहीं होनी चाहिए, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे. क्षेत्र में विधि- व्यवस्था बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. विधि व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग जरूरी है.
बैठक में अंचल कर्मचारी गदाधर गोप, हुदू पंचायत मुखिया सुगी मुर्मू, अहमद हसन, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, जयपाल यादव, सुबोध सिंह, विजय श्रीवास्तव, फागू मुर्मू के साथ कांड्रा थाना के एस आई राहुल सिंह, एएस आई गिरजा राम, एएस आई गुरुवा मुंडा, एएसआई किशोर मुंडा मौजूद रजे.