कांड्रा: आदित्यपुर- कांड्रा मार्ग पर किमी संख्या 14.850 किमी पर पदमपुर में स्थित टोल प्लाजा का 17 वीं बार टेंडर निकला है. जिसकी अंतिम तिथि 29 दिसंबर दिन के 12:00 बजे तक निर्धारित है. निविदा के तहत एक साल के लिए 11.8363 करोड़ दर निर्धारित किया गया है, जो पिछले बार की तुलना में डेढ़ गुणा अधिक है. यही राशि पिछले 17 बार से निर्धारित है, जिस वजह से कोई संवेदक टेंडर नहीं डाल रहा है. नतीजतन मेसर्स मनीदीपा इंटरप्राइजेज को हर बार एक्सटेंशन दिया जा रहा है.
उक्त एजेंसी का करार 24 सितंम्बर 2021 को ही समाप्त हो चुका है. तब से लेकर अब तक कोई भी एजेंसी सामने नहीं आया है, इस वजह से एक ही एजेंसी को अवधि विस्तार दिया जा रहा है, इससे सरकार को कितने के राजस्व का नुकसान हो रहा है, ये तो सरकार और सरकार के विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं.
देखें टेंडर की प्रति
आखिर क्यों कोई संवेदक सामने नहीं आ रहा है
दरसल विभाग द्वारा उक्त मार्ग के लिए एक साल के लिये 11.850 करोड़ का टेंडर निकाला गया है, जो पिछली बार की तुलना में डेढ़ गुणा अधिक है. शुरुआत में एक साल के लिए 5 करोड़, दूसरे साल के लिये 5.2651 करोड एवम तीसरे एवं चौथे साल के लिए 7.28 करोड़ का निर्धारित किया गया, जिसकी मियाद 24 सितंम्बर 2021 को पूरी हो चुकी है. इस बार विभाग द्वारा एक साल के लिए 11.8363 करोड़ की निविदा निकली जा रही है, बावजूद कोई संवेदक सामने नही आ रहा है . मजबूरन विभाग को पुरानी एजेंसी को ही सेवा विस्तार दिया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो एजेंसी द्वारा कम टोल वसूली दिखाकर विभाग को गुमराह किया जा रहा है, ताकि कम से कम दर पर इन्हें ही टेंडर मिल जाये. यूं कहें तो एजेंसी विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
Reporter for Industrial Area Adityapur