कांड्रा (Pramod Singh) सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर- कांड्रा मार्ग पर किमी संख्या 14.850 पर पदमपुर स्थित टोल प्लाजा के टोल वसूली के लिए फिर कोई संवेदक सामने नहीं आया है. शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को निविदा की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. मतलब साफ है फिर से पुरानी एजेंसी मनीदीपा इंटरप्राइजेज को अवधि विस्तार मिलना तय है. यदि ऐसा हुआ तो मनीदीपा इंटरप्राइजेज को लगातार पांचवीं बार अवधि विस्तार मिलेगा.
विदित रहे कि उक्त टोल प्लाजा के लिए वसूली की मियाद 24 सितंम्बर 2021 में ही समाप्त हो चुकी है. तब से लेकर अब तक कोई भी एजेंसी सामने नहीं आया है, इस वजह से एक ही एजेंसी को अवधि विस्तार दिया जा रहा है, इससे सरकार को कितने के राजस्व का नुकसान हो रहा है, ये तो सरकार और सरकार के विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं.
आखिर क्यों कोई संवेदक सामने नहीं आ रहा है
दरसल सरकार द्वारा उक्त मार्ग के लिए दो साल के लिये 11.850 करोड़ का टेंडर निकाला गया है, जो पिछली बार की तुलना में कम है. शुरुआत में एक साल के लिए 5 करोड़, दूसरे साल के लिये 5.2651 करोड एवम तीसरे एवं चौथे साल के लिए 17.28 करोड़ का निर्धारित किया गया, जिसकी मियाद 24 सितंम्बर 2021 को पूरी हो चुकी है. इस बार विभाग द्वारा दो साल के लिए 11.8363 करोड़ की निविदा निकली जा रही है, बावजूद कोई संवेदक सामने नही आ रहा है . मजबूरन विभाग को पुरानी एजेंसी को ही सेवा विस्तार दिया जा रहा है. सूत्रों की माने तो एजेंसी द्वारा कम टोल वसूली दिखाकर विभाग को गुमराह किया जा रहा है, ताकि कम से कम दर पर इन्हें ही टेंडर मिल जाये. यूं कहें तो एजेंसी विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
Reporter for Industrial Area Adityapur