कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले में तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है और जिले की सड़कें जानलेवा साबित हो रही है. यही वजह है कि हर दिन वाहन चालक से लेकर राहगीर तक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
ताजा मामला मंगलवार सुबह 10:00 बजे कांड्रा रेलवे ओवरब्रिज की हैं. जहां एक अनियंत्रित टेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम निवासी गुरुपद मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल इसकी सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस और कांड्रा थाना को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर कांड्रा थाना पुलिस पहुंची और घायल को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दुर्घटना के बाद रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई एवं आवागमन बंद हो गया. स्थानीय पुलिस ने घायल को भेजने के बाद टेलर को सड़क से हटवाया एवं आवागमन को सुचारू करवाया . कांड्रा पुलिस द्वारा दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि चौका-कांड्रा मार्ग पर कांड्रा के समीप स्थित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के समय से ही इसकी डिजाइन और इंजीनियरिंग को लेकर सवाल उठते रहे हैं. सड़क निर्माता कंपनी के द्वारा बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज पर एक तीखा मोड़ निर्मित कर दिया गया है. जिसके कारण वाहनों को घुमाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर भारी और लंबे मालवाहक वाहनों के चालकों के इस तीखे मोड़ से गुजरने में पसीने छूट जाते हैं. साथ ही तीखा मोड़ होने के कारण रेलवे ओवरब्रिज पर आए दिन दुर्घटना होती है और जाम की स्थिति से लोग हलकान होते हैं.